बिजली बिलों में सरकार दखल दे: हुआ जमकर प्रदर्शन
एक साथ आये भारी भरकम बिजली बिल की रकम देखकर आम आदमी के होश उड़ गए है।kovid19 के चलते लगभग सभी का काम-धंदे बन्द है,3 महीने में जमापूंजी भी समाप्त हो गई है।ऐसे कठिन परिस्थितियों में बिजली बिल का भुगतान करना आम आदमी के बस की बात नही है।जनता में बिजली बिल को लेकर रोष है।
जनता की दुष्वारियों को देखते हुए आरपीआय- सेक्युलरनागपुर शहर की और से पार्टी के विधर्भ अध्यक्ष दिनेश अंडरसहारे के नेतृत्व में राज्य के ऊर्जा मंत्री के महावितरण के गेस्ट हाउस कार्यालय में जनता की मांगों का निवेदन सौपा गया।
(1) मंत्री महोदय की घोषणा के अनुसार 100 यूनिट का बिल माफ किया जाय।
(2)सेवा शुल्क ना लिया जाय।
(3)यूनिट की बड़ी कीमतों में रियायत दी जाय।
(4)जून महीने का बिल माफ कर जनता को राहत देने की मांग की गई।
प्रतिनिधि मंडल में प्रमोद वंजारी नर्गिस कुरेशी,इशरत आरा,मनीषा लोनारे,आशीष मेश्राम,आकाश हिवराडे,के पी सातपुते,अमर सूर्यवंशी,विकास गोंडाने,जयश्री जनबन्धु,लता पाटणकर, दिपक वालदे,बबन लोखंडे,विनोद रामटेके,नीता रोबर्ट, इत्यादि नागरिक/कार्यकर्ता उपस्थित थे।