बेफिजूल घूम रहे लोगों पर इमामबाड़ा पुलिस की कार्रवाई
Nagpur updates:कोरोना के बढ़ते मामले धीरे धीरे देश के बहुत से राज्यों को चपेट में लेते जा रहे हैं।फिलहाल महाराष्ट्र,आंध्रप्रदेश,गुजरात,राजस्थान,पंजाब, दिल्ली तमिलनाडु,बिहार,उत्तरप्रदेश आदि राज्यों में बहुत से कोरोना के मरीज़ मिले हैं।इसलिए ज्यादातर राज्यों में लॉक डाउन करदिया गया है।ताकि स्तिथि को नियंत्रण में किया जा सके।
इसी तरह नागपुर शहर पर भी प्रशाशन ने कड़ी नजर रखी है लॉक डाउन का पालन करवाया जा रहा है।किन्तु शहर के कुछ युवा इस महामारी और स्तिथि को गंभीरता से लेने की बजाए सिर्फ घूमने और मौज मस्ती का समय सोच कर मनमानी करने पर तुले हैं।
अभी ताज़ा घटना को देखा जाए तो ऐसा ही कुछ शहर के इमामबाड़ा इलाके में देखने को मिला ।आप दी हुई तस्वीरों में कुछ बेफिजूल घूमते युवाओं को पुलिस द्वारा दंडित करते देख सकते हैं।
पुलिस प्रशाशन का भी यही कहना है यदि इस स्तिथि को गंभीरता से नहीं लिया गया तो उसपर पुलिस कार्यवाही करेगी।बेहतर है के हम देश के इस संकट की स्तिथि में एक अच्छे नागरिक होने का परिचय देते हुए,सरकारी आदेशों और प्रतिबंधों का पालन करें।