InformativeRailways
मध्य रेलवे जल्द ही ले सकता है निर्णय , शुरू हो सकती है राज्य अन्तर्गत रेलवे सेवा
ट्रैन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने सोमवार से फैसला लिया है और राज्य सरकार ने ई पास रद्द कर दिया है ।अब महाराष्ट्र में यात्रियों को एक ही राज्य में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पास की जरूरत नहीं होगी। साथ ही रेलवे को लेकर भी बड़ा निर्णय हुआ है ।
एक ही राज्य में आवागमन के लिए मध्य रेलवे ने 2 सितंबर से बुकिंग की भी शुरुआत करने का फैसला लिया है।ज्ञात हो कि लॉकडाउन में रेलवे सेवा बंद कर दी गई थी और सिर्फ कुछ विशेष रेलवे सेवा दी जा रही थी।
बहरहाल एक ही राज्य के एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए ई पास की अब जरूरत नहीं है।
इसके साथ ही मध्य रेलवे ने फिर से सेवा शुरू करने और सीट आरक्षण पद्धति से बुकिंग प्रारंभ करने का फैसला लिया है।
राज्य सरकार के मिशन बिगिन अगेन के अन्तर्गत लॉकडाउन के वक़्त बंद हुई बहुत सी सेवाओं को अब फिर से शुरू किया जाएगा लेकिन इसके साथ राज्य में लॉकडाउन 30 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
क्या क्या शुरू होगा –
- सामान्य दुकान,शराब दुकाने चालू रहेगी।
-
होटेल , लॉज पूरी तरह से फिर से चालू रहेंगे।
-
अंतरजिला प्रवास करने के लिए अब बिना ई पास के आवागमन हो सकेगा।
-
सरकारी ऑफिसेज कैपेसिटी के हिसाब से चालू रहेंगे।
-
निजी बस सेवाएं , मिनी बस सेवाएं आदि को परमिशन दे दी गई है।
- टैक्सी -1+ 3 यात्री , रिक्शा – 1 + 2 यात्री , दोपहिया – 1 + 1 हेलमेट और मास्क के साथ परमिटेड है।
क्या क्या बन्द रहेगा –
-
स्कूल कॉलेज , इंस्टीट्यूट व क्लासेज बन्द लेकिन ऑनलाइन लर्निंग चालू रहेगी।
-
सिनेमा हॉल , स्विमिंग पूल , पार्क , थिएटर ,बार , ऑडिटोरियम आदि पहले कि तरह ही बन्द रहेंगे।
-
सामाजिक ,राजकीय, खेल , मनोरंजन ,सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद रहेंगे।
-
मेट्रो सेवा भी बन्द रहेगी।
-
अंतरराष्ट्रीय विमान आवागमन बन्द रहेगा।