महामेट्रो ने पारिवारिक भावना से काम किया, पांचवीं वर्षगांठ पर समारोह का आयोजन
नागपुर : महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित ने कहा है कि महामेट्रो की टीम ने एक परिवार की तरह काम कर एक नई मिसाल कायम की है. काम करने का जो बीड़ा उठाया था, उसे पूरा करने के लिए सच्चाई और लगन से कार्य करने की प्रतिज्ञा करें ताकि हम सर्वोत्तम तरीके से उसे पूरा कर सकें.
मेट्रो भवन में आयोजित महामेट्रो के पांचवें स्थापना दिन समारोह में वे संबोधित कर रहे थे. महामेट्रो के इस कार्यक्रम के दौरान निदेशक (परियोजना) महेश कुमार, निदेशक (रोलिंग स्टॉक और सिस्टिम) सुनील माथुर, निदेशक (वित्त) एस शिवमाथन आदि उपस्थित थे.
बृजेश दीक्षित ने कहा कि महा मेट्रो की स्थापना से लेकर अब तक 86 फीसदी काम पूरा हो चुका है. 50 माह के भीतर 25 किमी की मेट्रो लाइन का काम केवल कड़ी मेहनत के कारण ही हो सका है. मेट्रो भवन में आयोजित समारोह पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि आज हम स्थापना दिवस इस सुंदर मेट्रो भवन में खुद की जगह पर मना रहे हैं. इस समय महामेट्रो के अधिकारी एस.
सिवमाथन, रिच-1 के कार्यकारी निदेशक देवेंद्र रामटेककर, ऑपरेशन और मेंटेनेंस के महाप्रबंधक सुधाकर उराडे, मेट्रो मित्र मयुरेश गोखले ने भी इस समय अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेणुका देशकर ने किया और आभार प्रदर्शन कार्यकारी संचालक (प्रशासन) अनिल कोकाटे ने किया. कार्यक्रम के दौरान एक शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया जिसमें महामेट्रो नागपुर के पांच साल के सफर को दर्शाया गया.