राज्य सरकार ने मकान मालिकों से की अपील, गरीब परिवार को किराया ना देने पर घर से ना निकले
Nagpur updates:- कोरोना संक्रमण के पैर पसारने के साथ ही दिन ब दिन देश में कोरोना विषाणु संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है।कोरोना विषाणु ने परिस्थितियां इस प्रकार की उत्पन्न कर दी हैं के शासन को फिलहाल कुछ और दिन के लिए लॉक डाउन को बढ़ाना पड़ा।
इसी के चलते देश भर में जो पहले केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित किया था अब केन्द्र ने उसकी अवधि बढ़ा कर 3 मई कर दी है।
ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था के साथ साथ सभी छोटे बड़े उद्योगों में काम करने वाले कामगार और दैनिक वेतन भोगी लोगों को भी भीषण आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।क्योंकि कुछ जीवन आवश्यक चीज़ों को छोड़ कर बाकी लगभग सभी बाज़ार, उद्योग,कारखाने,ऑफिसेस बंद है ऐसे में कई गरीब परिवार अपना जीवन निर्वाह बमुश्किल कर पा रहे हैं।
अब इस स्तिथि में कई मजदूर और गरीब परिवार किराए से रहते हैं।इस मुसीबत की घड़ी में महाराष्ट्र शासन ने भी मकान मालिकों से अपील की है के यदि कोई किरायेदार महीने का भाड़ा देने में असमर्थ है तो उसे घर से ना निकाले।हो सके तो इस स्तिथि में उसे कुछ 2-3 की मोहलत दें ।