COVID-19Nagpur Local
शहर में बढ़ाई जा सकती है पुलिस पेट्रोलिंग , बेफिजूल घूमने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
नागपुर :जैसे जैसे शहर से कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की सूची जारी होती जा रही है।प्रशासन पूरी तरह से प्रयास कर रहा है के लोग लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें और कोरोना महामारी पूरी तरह से लोगों को चपेट में ना लेले।किन्तु कुछ लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमते नजर आते हैं। ऐसे सभी लोगों पर प्रशासन कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी में है।
सूत्रों के अनुसार प्रशासन अपनी चौकसी पूरे शहर में बड़ा रहा है ताकि यह सुनिश्चित कर सके के जो लोग किसी आपातकाल स्तिथि में है सिर्फ वहीं निर्देशानुसार बाहर जा सकें। पर बताया जा रहा है कई जगह आमजन लॉक डाउन को लेकर इतना गंभीर नहीं है ।कुछ लोग आस पड़ोसी के साथ गपशप में लगे पाए गए तो कुछ लोग बेफिजूल रास्तों पर घूमने के बहाने बनाते हुए।
कई जगह शहर के अंदरूनी इलाकों में लोग नाइट वॉक करते पाए गए ।कुछ रहवासी सोसायटियों में लोग एकत्रित को होकर बातचीत करते हुए पाए गए ऐसे में पुलिस प्रशासन पेट्रोलिंग और सख्त करने का मन बना रहा है ताकि सिर्फ चौराहे या मुख्य मार्गों पर नहीं हर गली मोहल्ले में लोग अनुशासन का पालन करें।