नागपुर पुलिस प्रशाशन ने ट्वीट कर की जनता से लॉक डाउन को गंभीरता से लेने की अपील
Nagpur updates:सबसे पहले तो हम सरल शब्दों में यह जान लेते हैं के लॉक डाउन दरअसल है क्या? लॉकडाउन का सीधा अर्थ समझें तो “तालाबंदी”होता है ,यहां शहर लॉक डाउन है मतलब सभी लोगों को घर पर ही रहना है।एक तरह से सुरक्षा की दृष्टि से शहर में हर गैर जरूरी गतिविधियों को कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है।ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में ना आएं और कोरोना संक्रमण से बच पाएं।
इसी के चलते नागपुर पुलिस प्रशाशन ने भी ट्वीट कर आमजन से अपील की है के सभी लोग सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें। अपना और दूसरे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना करें।सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेंगी।कोरोना के खिलाफ इस जंग में प्रशाशन का सहयोग करें।निर्देशों का पालन ना करने वाले पर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।