Breaking News
राष्ट्रपति ने किया रंजन गोगोई को राज्य सभा के लिए मनोनीत
दरअसल राष्ट्रपति को राज्यसभा का सदस्य चुनने का अधिकार होता है और इसी अधिकार को प्रयोग में लाते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदजी ने,रंजन गोगोई को राज्य सभा का सदस्य चुना है।यह प्रक्रिया संविधान के अनुच्छेद 80 खंड के साथ 3 पठित,उपखंड(क) के तहत पूरी की गयी ।इसके अनुसार एक नामित सदस्य की सेवानिवृत्ति के कारण हुई रिक्ती को भरने के लिए, राज्यसभा में श्री रंजन गोगोई को मनोनीत किया है। दरअसल यह रिक्ति केटीस तुलसी के रिटायरमेंट के जाने के बाद भरनी थी।
देखा जाए तो श्री रंजन गोगोई पूर्व चीफ जस्टिस रह चुके हैं।कई ऐतिहासिक फैसले ले चुके हैं इसके साथ ही उनकी छवि भी आमजन में काफी अच्छी रही है।
संविधान के अनुसार राष्ट्रपति को 12 हस्तियों को राज्य सभा सदस्य नामित करने का अधिकार होता है। इसमें अलग
अलग क्षेत्र से आये सदस्य होते है जैसे सिनेमा ,खेल ,विज्ञान ,कला आदि।