आईपीएल पर मंडरा रहे खतरे के बादल , कोरोना का कहर खेल जगत में भी
दरअसल यहां बात हो रही है पिछले कई दिनों से मीडिया और देश विदेश में छाए कोरोना वायरस के खौफ की । वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है कई देशों में मरने वालों की संख्या हज़ारों तक पहुँच गयी है।
भारत में अब तक 73 कोरोना कैस दर्ज हुए है।बाकी चीन ,ईरान,साउथ कोरिया,इटली कुछ ऐसे देश हैं, जहां कोरोना का कहर सबसे ज्यादा बरस रहा है।कोरोना वायरस ने अब तक 114 देशों को अपना निशाना बना लिया है यहां तक के बड़े बड़े आर्थिक सशक्त देश भी कोरोना के चपेट में हैं।
कोरोना ने हालात कुछ ऐसे कर दिए हैं के भारत ने कुछ दिनों के लिए विदेशों से आ रहे सैलानियों पर रोक लगा दी है। ये रोक सुरक्षा कारणों के चलते लगाई गयी है।
अब खतरे के घंटी आईपीएल मैचों पर भी पड़ती दिख रही है। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बाकी खेलों पर भी कोरोना ने प्रभाव डाला है। कुछ दिनों पहले बांग्लादेश में एशिया 11 वर्सेज वर्ल्ड 11 मैच होने वाला था उसे टाला गया है ।
इसके अलावा न्यूयॉर्क सिटी हाफ मैराथन रद्द कर दिया गया है ।टॉर्च लाइटिंग फॉर द ओलंपिक ग्रीस भी खाली स्टेडियम में किया गया। इसके साथ ही एन बी ए अर्थात नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप मैच भी स्थगित कर दिया गया है।
ऐसे में कह पाना मुश्किल है के इस बार आईपीएल मैच होंगे भी या नहीं ।यदि होते भी है तो इसमें विदेशी खिलाड़ी भाग लेंगे इसपर लगातार संशय बना हुआ है। या आईपीएल मैच होते भी हैं तो कहीं मैच खाली स्टेडियम में ना करवाने पड़ें।खैर यह तो देखने वाली बात होगी के आगे आईपीएल को लेकर ऑर्गनाइजर्स का क्या फैसला होगा।