केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी ने दिया आश्वासन, इंडियन फुटवियर इंडस्ट्री को सरकार हर संभव सपोर्ट देगी
नागपुर :दरअसल कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण लॉक डाउन के बाद बहुत सी इंडस्ट्रीज चैलेंजेस फेस कर रही हैं।उन्हीं में से एक इंडियन फुटवियर इंडस्ट्री भी है।
केंद्रीय एमएसएमई व रोड ट्रांसपोर्ट मंत्री श्री नितिन गड़करी ने नागपुर से ही इंडियन फुटवियर इंडस्ट्री के रिप्रेजेंटेटिव के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग की।श्री गड़करी ने यह भी कहा के एमएसएमई के पास गवर्नमेंट के द्वारा लगभग 5204 करोड़ का फंड आने की संभावना है।इंडियन फुटवियर इंडस्ट्री को इस मौके को समझते हुए कुछ ऐसा करना चाहिए कि इंपोर्ट का कुछ सब्स्टीट्यूट लेकर हम एक्सपोर्ट की तैयारी करें।
वहीं इंडियन फुटवियर इंडस्ट्री के रिप्रेजेन्टेटिव ने वर्कस्पेस की कमी,लॉक डाउन की कमी,लॉजिस्टिक की परेशानी वर्किंग कैपिटल आदि की कमी को लेकर चिंता जताई ।साथ ही लॉक डाउन के कारण अाई डिमांड में कमी को लेकर भी बात की। इंडियन फुटवियर इंडस्ट्री रिप्रेजेंटेटिव ने इन सब मैटर को लेकर सरकार से सपोर्ट मांगा है।
साथ ही कहा के लॉक डाउन के बाद भी धीरे धीरे प्रोडक्शन को गति में लाया जाएगा यदि रॉ मटेरियल अच्छी क्वांटिटी में मिल जाए तो साथ ही कुछ दिनों में बहुत अच्छी कैपेसिटी से प्रोडक्शन करने के लिए भी रेडी है।
इन सब चर्चा के बाद केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी ने आश्वासन दिया है के वे फाइनेंस और कॉमर्स मिनिस्टर से इस बारे में बात करेंगे और कोशिश करेंगे के इस सेक्टर को कुछ रिलीफ मिल पाए।