बँड वाले खुश तो होटल संचालक नाराज
नागपुर: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण रेट और मरीजों की संख्या जहा कम है ऐसे 22 जिलों में लगी पाबंदियों को कम करने का फैसला किया है. छोटे व्यवसाय मालिक खुश हैं कि ब्रेक द चेन से प्रतिबंध हटा लिया गया है। तो पिछले डेढ़ साल से बंद पड़े बैंड वालो ने भी खुशी जाहिर की है। बैंड टिम ने प्रतिबंध हटाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकरे को धन्यवाद दिया है।
नागपुर के बँडवाले खुश: कोरोना और लॉकडाउन में छोटे व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुए। इनके अस्तित्व का प्रश्न खड़ा हो गया था। इसमें बैंड टिम के सदस्य भी शामिल हैं। लेकिन अब सरकार ने पाबंदियों में ढील दी है. पर स्पष्ट रूप से बैंड के सदस्यों का उल्लेख नहीं है, लेकिन हम आठ बजे तक व्यापार कर सकते हैं, ऐसा नागपुर में बैंड वाले कह रहे हैं, सदस्य खुश हैं। बैंड पथक के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि खुशी के दिन आने वाले हैं
वही होटल संचालको ने अपनी नाराजगी जताई कि दुकान 8:00 बजे तक खुले रह सकते हैं होटल नहीं, यह फैसला अन्यायपूर्ण है।
नागपुर के बँडवाले खुश: कोरोना और लॉकडाउन में छोटे व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुए। इनके अस्तित्व का प्रश्न खड़ा हो गया था। इसमें बैंड टिम के सदस्य भी शामिल हैं। लेकिन अब सरकार ने पाबंदियों में ढील दी है. पर स्पष्ट रूप से बैंड के सदस्यों का उल्लेख नहीं है, लेकिन हम आठ बजे तक व्यापार कर सकते हैं, ऐसा नागपुर में बैंड वाले कह रहे हैं, सदस्य खुश हैं। बैंड पथक के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि खुशी के दिन आने वाले हैं
वही होटल संचालको ने अपनी नाराजगी जताई कि दुकान 8:00 बजे तक खुले रह सकते हैं होटल नहीं, यह फैसला अन्यायपूर्ण है।