In 2020, Ketu in 3 zodiac signs | Astrologer Abhishek Soni

Ketu is a mysterious and elusive planet. Ketu brings wealth and prestige in his condition as fast as he takes it with him. If Ketu is auspicious then a person climbs up the ladder of progress and ruins it if it is inauspicious. Ketu will transit in Sagittarius in early 2020. Ketu will enter Scorpio from Sagittarius on 23 September 2020. Let’s know how Ketu will affect all 12 zodiac signs in the year 2020.

Aries-

It would be better if you leave the idea of land investment now. If you are thinking to go abroad, then this transit will help you a lot. You can also start a new work. Excess spending can also result in mental stress.

Taurus-

Students of student life will achieve desired success. This transit of Ketu will not be good for family happiness. There can be mutual differences without any reason. This year you will be under mental stress due to unnecessary expenses. Take care in married life during this time. Beware of debt transactions also at this time and do not promise to give money after getting into someone’s feelings.

Gemini-

Debate with your partner may increase in the year 2020. If you are single, then this is not the best time to like your partner. For new business, this time will be very thoughtful to concentrate on work. With the arrival of a friend, your loneliness will be removed this year.

Cancer-

Work done after Ketu transit 2020 may also face obstacles. Only those who study carefully in the field of education will get the desired results. Marital life will remain normal and you will move forward after the old differences with your partner are over. An old partner whom you love can also return to your life at the end of the year.

Lion-

Transiting Ketu will cause mental stress and you will not be able to take decisions. If you love someone, you will be estranged from them. There will be other income from somewhere which will improve your financial situation. From September, this Ketu will transit in the fourth house. During this time, do not invest any land-related investment and do not invest money in the decoration of the house.

Virgo-

This transit is not good for mother and mental happiness. Be careful about the vehicle too, chances of the sudden accident are being made. Do not trust anyone in any work related to land or house can be cheating. In the field of business too, there will be tension due to some reason. Don’t be too hasty to change jobs.

Libra-

Money can be spent on one’s health in the family. There will be ups and downs in the business due to which the busyness will remain. There may be some kind of problem regarding income. If you are interested in sports, then at this time you will get an opportunity to play at a good level. There will be interest in religious visits along with spiritual work.

Scorpio-

During this transit, you keep your voice under control and do not make any promises to anyone without thinking. After March, you can get respect from the government or any higher post. Ketu transits in your own zodiac sign from September. Do not fall into any fear or confusion and do not take any important decision.

Sagittarius-

This Ketu will give you the amazing power of foreboding and also increase imaginary power. Do not have any differences with father in this time, otherwise, it will be difficult to get paternal property. There are differences of differences in marital life as well which can lead to tension with a partner. You will get an opportunity for a new position in the job. Will benefit financially. Go ahead and take advantage of this opportunity. Foreign travel totals remain at the end of the year.

Capricorn-

There will be some expenses in 2020, which you would never have even thought about. With this transit, your nature will be serious and you will not tell your heart to anyone. There will also be opportunities to move ahead by getting new opportunities related to work. During this period take care of the stomach and do not be negligent in eating and drinking.

Aquarius-

At the beginning of the year, you can spend your money on an expensive vehicle. Along with new opportunities in your business, you will also get to learn a lot of new things. A new identity will be created in your society and you will also take an interest in social service. In this time with your life partner, there will be mutual tension due to important marriage. You can think of some kind of investment in the land and your money will also be spent on the decoration of the house.

Pisces-

During this transit, avoid investing in any work and do not take any steps regarding new business or change in business. Avoid any differences with the mother. Somehow there will be an atmosphere of happiness in married life and your family will be full with the arrival of a new guest. Money can be availed only at the beginning of the year.

संडे होरोस्कोप / कामों में हो सकता है विलंब, नए काम की शुरुआत के लिए है अच्छा दिन

  • मेष राशि वालों के लिए किसी खास व्यक्ति से मुलाकात का है दिन
  • वृष राशि वालों के लिए व्यवहार में संयम रखने की सलाह
  • मिथुन राशि वालों के लिए अनुभवी लोगों से सलाह लेकर काम करने का दिन

रविवार, 22 दिसंबर 2019 को टैरो राशिफल के मुताबिक 12 में से 9 राशियों के लिए दिन बेहतरीन परिणाम देने वाला रह सकता है। वहीं, 3 राशियों के लिए समय थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। कुछ लोगों को प्रोफेशनल या पर्सनल जीवन में नई शुरुआत करने का मौका मिल सकता है, कुछ लोगों के लिए दिन तनाव भरा रहेगा। मेष राशि वालों के लिए किसी खास व्यक्ति से मुलाकात का है दिन, वृष राशि वालों के लिए व्यवहार में संयम रखने की सलाह, मिथुन राशि वालों के लिए अनुभवी लोगों से सलाह लेकर काम करने का दिन। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज से। 

  • मेष:-परिस्थिति से लड़ने की बजाए उसमें ढलने का प्रयास करें। जितना लड़ेंगे, संघर्ष करेंगे, उतनी ही परिस्थिति बिगड़ती जाएगी। आज कार्यों में विलंब हो सकता है, कुछ बाधा उत्पन्न हो सकती है, तनाव न लें, अपने प्रयास निरंतर करते रहें। निजी जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जो की भविष्य में आपके विचारों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें।
  • वृष:-आज का दिन आपके लिए नए काम की शुरुआत के लिए हो सकता है। निजी जीवन में थोड़ा तनाव हो सकता है। आज अपने प्रेमी या पार्टनर से संयम भरा व्यवहार रखें। पुराने रिश्तों को सोच कर अपने नए रिश्तों में तनाव न उत्पन्न होने दें। यदि पार्टनर खोज रहे हैं तो अपनी अपेक्षाओं पर नियंत्रण रखें, आज किसी नए व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है।
  • मिथुन:-आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले सोच विचार कर लें, किसी एक्सपर्ट की सलाह लेने में भलाई है। यदि किसी बात से परेशान हैं तो उसे शेयर करें, ऐसा करने से आपको कोई कमजोर नहीं समझेगा। नम्रता भरा व्यवहार बनाए रखें, अहंकार की भावना रखने से आपका नुकसान हो सकता है। परिस्थिति को अनदेखा न करें, अपनी आंखें खुली रखें।
  • कर्क:-ऑफिस या घर के माहौल में मन नहीं लगेगा। आपको एक ब्रेक की जरूरत महसूस होगी। कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बन सकता है। पुराने निवेश से आज धन लाभ होने के योग हैं। उतना ही काम करें, जितनी ज़रुरत हो, उससे अधिक आपकी सेहत और निजी जीवन दोनों पर नकारात्मक असर डालेगा। रिश्तों में आपके जीवन में कई खुशियां हैं, उन्हें संजोएं।
  • सिंह:-अपनी परिस्थितियों को किसी ओर की नजर से देखने की कोशिश करें। इससे आपको अपने लिए नई संभावनाएं नजर आएंगी। अपनी ज़रूरतों के लिए इतना परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, आपकी जरूरतें आराम से पूरी होंगी। यह सोचिए कि आप ऐसा क्या कर सकते हैं, जिससे किसी के जीवन में खुशियां आएं। अपने अलावा किसी और के बारे में भी सोचें। हर परिस्थिति को लेन-देन  के नजरिए से न देखें।
  • कन्या:-दिन महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए शुभ रहेगा। कोई भी निर्णय सोचसमझ कर, हर प्रकार से स्थिति का जायजा लेकर ही करें। बड़ों से सम्मान और सहयोग पूर्ण रूप से प्राप्त होगा। आज का दिन किसी नेक कार्य में अवश्य बिताएं, जैसे गरीबों या कमजोरों की सेवा आदि। अपनी ऊर्जाओं का उचित आंकलन करके ही किसी नए प्रोजेक्ट या कार्य में लगाएं। रिश्तों के लिहाज से भी यह दिन सुखद रहेगा।
  • तुला:-आज का दिन दो भागों में बंटा हुआ है, एक अच्छा हिस्सा और दूसरा नेगेटिव हिस्सा। दिन का दूसरा भाग दिन के पहले भाग से बेहतर रहेगा। आपका काम में फोकस बनाने में कुछ कठिनाई हो सकती है किन्तु निराश न हों आज अपना काम समय से पूरा करने में सफल होंगे। परिवारजनों से पूरा सहयोग मिलेगा जिस कारण दिन अच्छा बीतेगा। अप्रत्याशित बाधाओं के कारण हिम्मत न हारें, अपना काम धीरे-धीरे करते रहें, सफलता मिलेगी।
  • वृश्चिक:-आपके सामने कोई ऐसी परिस्थिति उभर कर आ सकती है जिसका आपने सोचा नहीं था। कई मायनों में ये परिस्थितियां जो आपको अभी नकारात्मक लग रही हैं, वो भविष्य में आपके लिए सहायक साबित होंगी। आज आपको आध्यात्मिक प्रगति करने के भी अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। अपने जीवन में अपने अलावा दूसरों की भलाई करने में भी लगाएं।
  • धनु:-मेलजोल में दिन बीतेगा। व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। आताम्विश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। उन्नति और तरक्की के योग हैं। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में फोकस की कमी रहेगी किन्तु आपकी ऊर्जा बहुत सुन्दर बनी हुई है। किसी एक्सपर्ट से सलाह कर अपनी ऊर्जा उचित दिशा में लगाएंगे तो बहुत जल्द अच्छे फल मिलेंगे।
  • मकर:-जान पहचान बढ़ेगी जो कि आपके लिए लाभकारी रहेगी। आज आपकी ऊर्जा बहुत सक्रिय बनी हुई है जिस कारण आपके काम जल्द ही बनेंगे। आज कार्यक्षेत्र में बदलाव करने का भी मौका मिलेगा, इससे घबराएं नहीं, इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं। इस ऊर्जा का प्रयोग अपने घेरे से बाहर निकलने में करें। रिस्क लेने से न कतराएं। कार्यक्षेत्र में आज बॉस से प्रशंसा मिलेगी और सहकर्मियों से पूरा सहयोग मिलेगा।
  • कुम्भ:-किसी की बातों से इतना प्रभावित न हों कि आपकी स्थिरता पर असर पड़े। दूसरों के विचारों को सुनें पर ग्रहण वो ही करें जो आपको उचित लगता हो। मन में आपके बहुत सी इच्छाएं हैं, इन्हें नकारने की बजाय स्वीकार करें, तभी मन में शांति की भावना आएगी, नहीं तो यह द्वंद्व बना रहेगा।
  • मीन:-आपमें ऊर्जा की थोड़ी कमी महसूस हो सकती है। लम्बे समय से चली आ रही परिस्थितियों में परिवर्तन आएगा, जिस कारण मन में उदासी-सी महसूस हो सकती है। परिवर्तन ही जीवन का नियम है, अच्छा या बुरा कुछ भी स्थायी नहीं है। लोगों और वस्तुओं से अपने आप को अलग करें। आज का दिन अपने  इष्टदेव को याद करें और उनकी अर्चना अवश्य करें।

दुर्लभ संयोग / 26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण में 1723 जैसी ग्रह स्थिति, 296 साल बाद शुभफल वाला ग्रहण

26 दिसंबर को खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा। इस बार यह दुर्लभ ग्रह-स्थिति में हो रहा है। वृद्धि योग और मूल नक्षत्र में हो रहे इस ग्रहण के दौरान गुरुवार और अमावस्या का संयोग बन रहा है। वहीं, धनु राशि में 6 ग्रह एक साथ हैं। ग्रहों की ऐसी स्थिति तीन सदी पहले बनी थी। 

12 देशों में सूर्य ग्रहण दिखेगा

यह सूर्य ग्रहण भारत, श्रीलंका, सऊदी अरब, सुमात्रा, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और बोर्नियो में दिखाई देगा। ऊटी, कोयंबटूर, शिवगंगा, तिरुचिरापल्ली, अल होफुफ और सिंगापुर के कुछ प्रसिद्ध शहरों में वलयाकार सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। वहीं मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई, मैसूर, कन्याकुमारी, रियाद, दोहा, अबू धाबी, मस्कट, कुवैत सिटी, कराची, कुआलालंपुर, जकार्ता और भारत के कुछ प्रसिद्ध शहरों में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा।

यह पूर्ण ग्रहण नहीं, चन्द्रमा की छाया सूर्य का 97% भाग ढंकेगी, अवधि 3.30 घंटे रहेगी:-26 दिसंबर गुरुवार को होने वाला सूर्य ग्रहण वलयाकार (अर्द्ध-चंद्राकार) होगा, क्योंकि आकाशमण्डल में चन्द्रमा की छाया सूर्य के केन्द्र के साथ मिलकर सूर्य के चारों ओर एक वलयाकार आकृति बनाएगी। यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं होगा, क्योंकि चन्द्रमा की छाया सूर्य का 97% भाग ढंकेगी। इस सूर्य ग्रहण की अवधि करीब 3.30 घंटे रहेगी। भारत में सूर्य ग्रहण सुबह 8.04 बजे मुंबई, ठाणे और अन्य कुछ शहरों में शुरू होगा। ग्रहण के समाप्त होने का समय अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग होगा। उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में सुबह 10.56 बजे ग्रहण समाप्त हो जाएगा, लेकिन चेन्नई सहित दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में 11.19 बजे तक ग्रहण दिखाई दे सकता है, वहीं कोलकाता में सुबह 11.32 बजे तक ग्रहण दिखाई दे सकता है। सूर्य ग्रहण का सूतक 25 दिसंबर, बुधवार को शाम करीब 05.15 बजे से शुरू होगा जो कि ग्रहण समाप्त होते ही खत्म हो जाएगा।

 इन ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक लगभग तीन सदी के बाद ऐसा सूर्य ग्रहण है, जिसका अशुभ से ज्यादा शुभ असर देखने को मिल सकता है। जहां-जहां भी ये ग्रहण दिखाई देगा, वहां-वहां आर्थिक और राजनीतिक रूप से बेहतर स्थितियां बनेंगी। अच्छी बारिश और खुशहाली रहेगी। ये बहुत विचित्र संयोग भी है कि लगभग 300 साल के अंतर में ऐसा ग्रहण हो रहा है जिसके प्रभाव में सभी 9 ग्रह होंगे। इनमें से 7 ग्रह सीधे सूर्य के संपर्क में हैं।

सूर्य के साथ धनु राशि में कौन-से ग्रह:-26 दिसंबर को मूल नक्षत्र और वृद्धि योग में सूर्य ग्रहण पड़ रहा है। 296 साल बाद दुर्लभ योग बन रहे हैं। इस दिन मूल नक्षत्र में 4 ग्रह रहेंगे। वहीं, धनु राशि में सूर्य, चंद्रमा, बुध, बृहस्पति, शनि और केतु रहेंगे। इन 6 ग्रहों पर राहु की पूर्ण दृष्टि भी रहेगी। इनमें 2 ग्रह यानी बुध और गुरु अस्त रहेंगे। इन ग्रहों के एक राशि पहले (वृश्चिक में) मंगल और एक राशि आगे (मकर में) शुक्र स्थित है। इस कारण द्विर्द्वादश योग बनने से ये 2 ग्रह भी इससे प्रभावित होंगे। इस तरह दुर्लभ सूर्य ग्रहण में 7 ग्रहों का विशेष योग बन रहा है। इस तरह पूरे 9 ग्रह इस ग्रहण से प्रभावित रहेंगे।

 

गुरुवार को अमावस्या का संयोग:- शुभ दिनों में पड़ने वाली अमावस्या शुभ फल देने वाली होती है। 26 दिसंबर, गुरुवार को पौष माह की अमावस्या का संयोग भी 3 साल बाद बन रहा है। इससे पहले 29 दिसंबर 2016 को गुरुवार और अमावस्या थी। इसके साथ ही 296 साल पहले हुए सूर्य ग्रहण पर भी गुरुवार और अमावस्या का संयोग बना था। इस संयोग के प्रभाव से ग्रहों की अशुभ स्थिति का असर कम हो जाता है। इससे अच्छी आर्थिक और राजनीतिक स्थितियां बनती हैं।
ग्रहण का फल

  • ग्रहण के फल के लिए पर्व स्वामी का विचार किया जाना चाहिए। इसके अनुसार इस ग्रहण के स्वामी अग्नि है। इसके फलस्वरूप फसल और धन प्राप्ति में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। लोगों के भय और रोगों का नाश होगा और देश के बड़े पदों की जिम्मेदारियां पूरी होंगी। देश के महत्वपूर्ण कार्य भी सिद्ध होंगे। वहीं ग्रहण का स्पर्श पूर्व दिशा में होने से पृथ्वी पर वर्षा अधिक होगी एवं अशुभ फल के रूप में राजपुत्रों को कष्ट तथा स्त्रियों को पीड़ा हो सकती है।
  •  ग्रहण काल में नक्षत्र मण्डल का विचार करें तो ग्रहण के समय वारुण मण्डल का नक्षत्र होगा। इसके प्रभाव से वर्षा अधिक होती होगी। अन्न-भंडार की वृद्धि होगी। वृक्षों में फल-फूल अधिक रहेंगे तथा गायों के घी-दूध आदि की वृद्धि होगी। देश की जनता में आनन्द तथा राजाओं में शान्ति रहेगी। वारुण मण्डल का फल पांच माह के भीतर मिलेगा।
  •  धनु राशि में ग्रहण होने से सभी औषधियों तथा घास-फूल और फसलों में तेजी हो सकती है। पौष मास में ग्रहण होने से देश में अच्छी बारिश, अन्न-भंडार और सुख बढ़ेगा। रस और ऊर्जा देने वाले तरल पदार्थों में वृद्धि होने के भी योग बन रहे हैं।  छह महीने के अन्दर ग्रहण फल प्राप्त होगा।

राशियों के लिए शुभ और अन्य 8 राशियों के लिए अशुभ

12 में से 4 राशियों के लिए ये सूर्य ग्रहण शुभ फल देने वाला रहेगा, वहीं अन्य 8 राशियों के लिए ये अशुभ रहेगा।

शुभ – कर्क, तुला, कुंभ और मीन राशि वालों को इस ग्रहण के प्रभाव से सुख, सफलता, विजय, आरोग्य और धन लाभ प्राप्त होगा। पद-प्रतिष्ठा भी मिलेगी।

अशुभ – मेष, वृष, मिथुन, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु और मकर राशि वालों के लिए हानिकारक समय रहेगा। इन 8 राशि वालों को धन हानि हो सकती है। काम बिगड़ सकते हैं। मानसिक और शारीरिक परेशानियां भी होने की आशंका है।

 

16 दिसंबर को सूर्य का धनु राशि में गोचर, जानियेए क्या कहते है आप के सितारे जोय्तीिश अभिषेक सोनी के साथ .

Abhishek Soni:- 16 दिसंबर 2019 को धनु राशि में सूर्य ग्रह का गोचर होगा। गोचर की अवधि 14 जनवरी 2020 की मध्य रात्रि तक रहेगी। सूर्य के गोचर को संक्रांति के नाम से जाना जाता है। इसलिए 16 दिसंबर को धनु संक्रांति होगी। सूर्य के धनु राशि में जाने से इस राशि में चार ग्रहों (सूर्य, गुरु, शनि और केतु) का योग बनेगा। सूर्य के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर इस प्रकार से पड़ेगा.जानियेए क्या कहते है आप के सितारे जोय्तीिश अभिषेक सोनी के साथ .

मेष
आपके कार्य व्यापार की दृष्टि से तो यह संयोग उत्तम रहेगा किंतु, कोई भी कार्य बिना बाधा के संपन्न नहीं होगा। इसलिए आपके धैर्य एवं संयम की परीक्षा होने वाली है।

वृषभ
समाज में मान सम्मान भी बढ़ेगा। स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध बनाकर रखें। झगड़े विवाद से बचें। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।

मिथुन
गोचर का प्रभाव व्यापार की दृष्टि से तो बेहतर रहेगा किंतु दांपत्य जीवन में कुछ कटुता आ सकती है, ससुराल पक्ष से रिश्ते बिगड़ने न दें। शादी-विवाह संबंधित चिंता दूर होगी, शासन सत्ता का पूर्ण सुख मिलेगा।

कर्क
आपके शत्रु भाव में इन ग्रहों का संयोग मिलाजुला फल देगा। शत्रु बनेंगे भी और स्वयं नष्ट भी होंगे। इस अवधि के मध्य कर्ज के लेनदेन से बचते रहें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। ननिहाल पक्ष से रिश्ते न बिगड़ने दें।

सिंह
उच्च शिक्षा में सफलता मिलेगी। यदि आप प्रशासनिक सेवा हेतु तैयारी कर रहे हैं तो और प्रयास करें। क्योंकि इस अवधि के मध्य सफलता की संभावना सर्वाधिक है।

कन्या
सूर्य का गोचर पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति बढ़ा सकता है। यदि आप ही यात्रा कर रहे हो तो जेब तराशों से बचें और घर में भी चोरों से सावधान रहें। माता पिता के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें।

तुला
आप अपने अदम्य साहस के बलपर विषम हालात को भी सामान्य कर लेंगे आपके द्वारा किए गए कार्य और लिए गए निर्णय सराहनीय रहेंगे। अपनी जिद और आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य को अंतिम रूप देंगे तो संकल्पसिद्धि में कोई संदेह नहीं रहेगा।

वृश्चिक
गोचर पारिवारिक कलह एवं मानसिक पीड़ा बढ़ाएगा किंतु,आर्थिक दृष्टि से यह संयोग बेहतर रहेगा। इस अवधि में आपको हर कार्य एवं निर्णय बहुत सूझ-बूझ के साथ करने हैं क्योंकि, इनकी अष्टम भाव पर पूर्णदृष्टि स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी डाल सकती है।

धनु
चतुर्ग्रही योग आपके साहस एवं धैर्य की परीक्षा लेने वाला है। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, एवं अपनी ऊर्जा शक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य व्यापार को अंतिम रूप दें। यदि आप सर्विस करते हैं तो उच्चाधिकारियों से संबंध बनाये रखें।

मकर
गोचर का संयोग अत्यधिक भागदौड़ एवं यात्रा के संयोग बनाएगा। कष्टकारक यात्रा एवं विदेश यात्रा भी करनी पड़ सकती है। अत्यधिक खर्च से बचते रहें। स्वास्थ्य विशेष करके बाई आंख का ध्यान रखें।

कुंभ
सूर्य देव कार्यक्षेत्र में आ रही बाधाओं को दूर करेंगे, जो लोग आपको नीचा दिखाने की कोशिश में लगे थे वही आपकी मदद करने के लिए आगे आएंगे इसलिए यह संयोग अति उत्तम है हर तरह से लाभ उठाएं।

मीन
सूर्य का गोचर कार्यक्षेत्र के लिए अति उत्तम रहेगा। यदि आप चुनाव संबंधी कोई निर्णय लेना चाह रहे हों तो अवश्य लें सफलता की संभावना सर्वाधिक है। समाज में वर्चस्व बढ़ेगा।

 

साप्ताहिक राशिफल: दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में इस दिन जरा बचके

वर्ष के अंतिम माह दिसंबर का तीसरा सप्ताह भी आरंभ हो रहा है, सूर्य एवं चंद्र राशियों का भोग करते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र में इन्हें प्रत्यक्ष देवता अथवा ग्रह माना गया है जिनका मानव जीवन पर सीधा प्रभाव दिखाई पड़ता है। चंद्रमा की यात्रा एवं उनकी कलाओं से जीवात्माओं पर पडने वाले प्रभाव का प्रतिफल फलित है। चंद्र का अन्य ग्रहों के साथ बनने वाले शुभ-अशुभ योगों से व्यक्ति के जीवन में हानि लाभ, यश अपयश, उतार-चढ़ाव आदि आते हैं इस सप्ताह सूर्य चंद्र की गति का अन्य ग्रहों के साथ बनने वाले शुभ अशुभ योगों से आपकी राशि पर कैसा प्रभाव रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।

मेष राशि- सप्ताह का आरंभ बेहतरीन कामयाबियों वाला रहेगा। जो भी कार्य अथवा व्यापार कर रहे हैं उसमें आशातीत लाभ मिलेगा। शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता के योग हैं यदि आप परीक्षा दे रहे हैं तो और पढ़ाई करें ताकि परीक्षा में अंक उत्तम से उत्तम आए। संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी। सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। सावधान रहें, गुप्त शत्रुओं से बचें। 19 तारीख कुछ अशुभ रहेगी।

वृषभ राशि- सप्ताह का फल मिलाजुला रहेगा। राशि से अष्टम भाव में बनने वाला चतुर्ग्रही योग प्रभाव वृद्धि तो करेगा किंतु षड्यंत्र का शिकार भी बनाएगा। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, झगड़े विवाद से बचते रहें। जहां तक संभव हो कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही निपटायें। सप्ताह का मध्य कुछ तनावपूर्ण रहेगा यात्रा के समय सामान चोरी होने से बचाएं। प्रेम विवाह अथवा शादी से संबंधित वार्ता भी सफल रहेगी। 17 तारीख अशुभ रहेगी।

मिथुन राशि- आपके लिए सप्तम भाव में बना हुआ चतुर्ग्रही योग कार्य व्यापार की दृष्टि से अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा किंतु, यही योग दांपत्य जीवन में कड़वाहट ला सकता है। शादी विवाह संबंधित वार्ता में भी विलंब हो सकता है। केंद्र अथवा राज्य सरकार के प्रमुख प्रतिष्ठानों में सर्विस हेतु आवेदन करना चाह रहे हों तो परिणाम सकारात्मक रहने का योग है। सप्ताह का मध्य सामान्य किंतु अंत बेहतरीन रहेगा। 16 तारीख कुछ अशुभ रहेगी।

कर्क राशि- सप्ताह हर प्रकार से लाभदायक सिद्ध होगा आपके द्वारा लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की सराहना होगी। किसी समृद्धशाली व्यक्ति अथवा संस्थान से भी लाभ प्राप्त होगा। विदेश यात्रा हेतु आवेदन करना चाह रहे हैं तो परिस्थितियाँ अनुकूल हैं लाभ उठाएं। सप्ताहांत अच्छी कामयाबी के लिए परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। किंतु नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव का योग है। 22 तारीख कुछ अशुभ रहेगी।

12 दिसंबर राशिफल: जानें अन्य राशियों का हाल

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा और गुरुवार का दिन है| पूर्णिमा तिथि सुबह 10 बजकर 42 मिनट तक ही रहेगी। लिहाजा आज स्नान-दाना आदि की पूर्णिमा है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इसके साथ ही शिव विद्या जयंती भी है । इन्हे त्रिपुर सुन्दरी भी कहा जाता है । इनका मंत्र, इनका तंत्र, इनकी उपासना सभी विद्याओं में श्रेष्ठ कहीं गई है।

मेष राशि
आज आपके जीवन में कुछ नए बदलाव हो सकते हैं। कारोबार में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। रिश्तें बेहतर बने रहेंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। आपको अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर बनाये रखना चाहिए। किसी की मदद मिलने से आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा। जरूरतमंद को वस्त्र दान करें,आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे।
वृष राशि 
आज आपका दिन खास रहेगा। सोचे हुए सभी काम पूरे हो जायेंगे। बिजनेस में पैसा लगाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। विवाहितों के लिये आज का दिन बढ़िया है। मेडिकल कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों को जल्द ही अपनी मेहनत का फल मिल सकता है। शिक्षा से जुड़ी आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। इनकम के एक्स्ट्रा सोर्स मिलने से आपका बैंक बैलेंस मजबूत होगा। साथ ही जरूरत पड़ने पर आपको अपने भाई-बहनों से भी मदद मिल सकती है। किसी कन्या के पैर छूकर आशीर्वाद लें, आप सभी काम में सफल होंगे।

मिथुन राशि
आज आपका दिन शानदार रहेगा। आपको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं। किसी तरह की नई प्लानिंग को लेकर आप कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं। संतान से खुशखबरी मिल सकती है। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। दफ्तर में कोई उलझा हुआ मामला सुलझ सकता है। ऑफिस के किसी काम से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। आपकोबिजनेस संबंधी नये लोगों से जुड़ने का मौका मिल सकता है। सूर्यदेव को जल अर्पित करें, जीवन में लोगों का सहयोग मिलेगा।

कर्क राशि 
आज किसी काम के लिए आपके मन में कोई विचार आ सकता है। काम अधिक होने से आपका तनाव भी थोड़ा बढ़ सकता है। बच्चों के साथ समय बिताने पर आप राहत महसूस करेंगे। प्रॉपर्टी के लिये आपको कोई अच्छी डील मिल सकती है। ऑफिस के काम को जल्दबाजी में करने से आपको बचना चाहिए। आपसे कुछ गलतियाँ होने की संभावना हो सकती हैं। पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बितायेंगे। मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं,आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी

सिंह राशि
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। वित्तीय मामलों में समझदारी से काम लेना आपके लिए बेहतर रहेगा। बिजनेस में नई परियोजनाओं को लागू करने से आपको फायदा हो सकता है। जीवनसाथी की सलाह फायदेमंद हो सकती है। ऑफिस में किसी सहकर्मी के साथ बहस करने से आपको बचना चाहिए। आपको पैसों से जुड़े बड़े फैसले सोच-समझकर लेने चाहिए। इससे आपको काफी फायदा होगा। माता-पिता का आशीर्वाद लें,सबसे संबंध सुधरेंगे।
कन्या राशि 
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। कामकाज के मामले में परिस्थिति अच्छी रहेगी।आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, इससे आपके संबंधों की मजबूती बरकरार रहेगी।  आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। माता-पिता आपकी मेहनत से खुश रहेंगे। आपको सभी काम में उनका सपोर्ट भी मिलेगा। बेहतर परिणाम के लिए टीचर्स भी आपके साथ खड़े रहेंगे। व्यापार को बढ़ाने के मामले में आपकी मेहनत सफल रहेगी। शिवलिंग पर दूध अर्पित करें, आपकी मेहनत रंग लायेगी।
तुला राशि 
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। बिजनेस के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। किसी से बात करते समय आपको विनम्र स्वभाव का प्रयोग करना चाहिए। इससे लोग आपसे प्रभावित रहेंगे। बिल्डर्स को किसी नये प्रोजेक्ट से लाभ हो सकता है। आप थोड़े सोच-विचार में रह सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। आप खुद को थकान से भरा महसूस कर सकते हैं। आपको अपनी जीवनशैली में बदलाव करने कीऔर खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है। अपने मस्तक पर चंदन का तिलक लगाएं, आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
वृश्चिक राशि 
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। खुद की मेहनत से आप परिवार की अपेक्षाओं पर खरे उतरने में कामयाब हो सकते हैं। किसी जरुरी काम में आपको  सफलता मिल सकती है। इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन बेहतर रहेगा। ऑफिस में आपके काम को लेकर बॉस आपकी प्रशंसा कर सकते हैं। लवमेट के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं,रिश्ते बेहतर होंगे।
 धनु राशि
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आपका बढ़ा हुआ मनोबल आपको किसी जरूरी काम में सफलता दिलायेगा। माता-पिता के सहयोग से कारोबार के क्षेत्र में वृद्धि होगी। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आज आपको कुछमनोरंजन का मौका मिल सकता है।  शिक्षा के क्षेत्र में आपको कामयाबी हासिल होगी। आप अपने कार्यों में सफल रहेंगे। लोग आपके काम की तारीफ करेंगे। कार्यस्थल पर आपका मन प्रसन्न रहेगा। कुत्ते को रोटी खिलाएं, धन लाभ होंगे।
मकर राशि 
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको दूसरों से अपनी पर्सनल बात शेयर करने से बचना चाहिए। अगर आप कुछ सामाजिक मामलों में हाथ बढ़ायेंगे, तो आपका मान-सम्मान बढ़ सकता है। किस्मत का साथ मिलने में थोड़ी परेशानी आ सकती है। इस राशि के छात्रों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। पढ़ाई के प्रति आपकी रुचि बढ़ सकती है। कार्यस्थल पर उच्च अधिकारी आपकी तारीफ कर सकते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से आज आपका दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। गाय को रोटी खिलाएं,आपकी सभी समस्याएं दूर होगी।
कुंभ राशि
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आपको किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा।  आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो भविष्य में आपको काफी फायदा दिलायेगा। कारोबार में आपको धन लाभ होगा।आपकी क्रिएटिविटी से लोग प्रभावित होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आपके रिश्तेदार आपका पूरा सहयोग करेंगे। वैवाहिक जीवन वालों के लिए परिस्थितियां ज्यादा अनुकूल रहेंगी। जीवनसाथी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा। धरती माँ को छूकर प्रणाम करें,लाभ के अवसर प्राप्त होंगे ।
मीन राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। किसी अधूरे काम में हाथ लगाने से वह जल्द ही पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी का अवसर मिल सकता है। इस राशि के छात्र अगर योजना बनाकर तैयारी करेंगे, तो करियर में उन्नति के नये रास्ते खुल सकते हैं। व्यापार में कोई नया अनुबंध हो सकता है। परिवार वालों के साथ समय बिताने से रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं, आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा।

19 अक्टूबर को बन रहे हैं अंकों के विशेष योग, आपको लाभ मिलेगा या नहीं

अंक1
नाम अक्षर- 
A I J Q Y
व्यापारिक संपत्ति के निवेश के योग बन रहे हैं। भाई बहन की खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, हडि्डयों के दर्द की परेशानी बढ़ सकती है। परिवार में हंसी मजाक का माहौल बना रहेगा।
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- 
लेमन

अंक– 2
नाम अक्षर- 
B K R
आज आपके मन में किसी बात को लेकर पछतावे की स्थिति बनेंगी। अपने कामकाज पर गम्भीरता से ध्यान नहीं दे पाएंगे। आसपास की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों के लिये अच्छा दिन है। प्रमोशन हो सकती है। भाई के साथ विवाद सुलझ सकता है।
शुभ अंक- 23
शुभ रंग- 
बैंगनी

अंक– 3
नाम अक्षर- 
C G L S
लंबे समय से जिस तनाव में थे वह दुबारा बढ़ सकता है। मानसिक अशांति का अनुभव करेंगे। रिश्तेदार से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। मित्रों से बच कर रहें। युवा वर्ग को करियर से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते है। प्रेम सम्बन्धों में परेशानी आ सकती है।
शुभ अंक- 10
शुभ रंग- 
लेमन

अंक– 4
नाम अक्षर- 
D M T
आज आप आसपास की यात्रा कर सकते हैं और आपकी यात्रा सफल होगी। मयूचुअल फंड, शेयर और सट्टे पर निवेश कर सकते है। व्यापार में विस्तार के लिये आधुनिक तकनीक की संभावनाएं तलाशेंगे। सरकारी अधिकारी से मेल-जोल बना कर चलेंगे तो कार्य पूर्ण हो सकते हैं। प्रियजन और माता-पिता सहयोग में रहेंगे। प्रेमी से थोड़ा अनबन रह सकती है।
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- हल्का नीला

अंक– 5
नाम अक्षर- 
E H N X
आर्थिक रूप से आज आप मजबूत स्थिति में रहेंगे। वाहन चलाते समय जरूरी कागजात अवश्य चेक करें। सीट बेल्ट और हेलमेट का अवश्य ध्यान दें। प्राकृतिक रूप से स्वास्थ्य पर अवश्य ध्यान दें, अन्यथा बीमार पड़ सकते हैं। जीवन साथी के लिये आभूषण या अन्य उपहार की खरीददारी कर सकते हैं।
शुभ अंक- 19
शुभ रंग- मेजन्टा

अंक– 6
नाम अक्षर- 
U V W
जीवनसाथी के साथ ज्यादा समय बिताने की जरूरत है ताकि भविष्य की योजना बना सकें। जल्दबाजी में फैसले न करें। यात्रा से फायदा कम मिलेगा। अपरिचित व्यक्तियों से दोस्ती घातक साबित होगी। पड़ोसी से किसी बात पर विवाद हो सकता है। वाणी पर संयम रखें।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- 
लेमन

अंक– 7
नाम अक्षर- 
O Z
आर्थिक रूप से लेन-देन करने के लिये दिन ठीक नहीं है। परिवार में किसी बुजुर्ग की तबियत खराब हो सकती है। संतान का ट्रांसफर हो सकता है। यात्रा कर रहे हैं तो सामान का विशेष ध्यान रखें, जीवनसाथी के साथ खुशी के पल एक साथ बिताएंगे।
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- 
पीला

अंक– 8
नाम अक्षर- 
F P
शारिरिक और मानसिक तौर पर आप स्वस्थ्य हैं। अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। प्रेमी के साथ हंसी-मजाक, छेड़-छाड़ चलती रहेगी। मित्रों और सहयोगियों से सावधान रहें। आपका स्वभाव है हर किसी पर विश्वास कर लेते हैं। सोच समझकर बात करें।
शुभ अंक- 12
शुभ रंग- सफेद

अंक – 9
आज मन विचलित रहेगा। प्रेमी से उपहार की प्राप्ति हो सकती है। मन में संतुष्टि का भाव लाने के लिये काम में मन लगाएं। जल्दी में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। घर परिवार के लिये कुछ नई वस्तु की खरीददारी कर सकते हैं।
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- नीला

साप्‍ताहिक राशिफल 14 से 20 अक्टूबर 2019, दिवाली से पहले इस सप्ताह तीन राशियों की चमक जाएगी किस्मत, मिलेगा लाभ ही लाभ

साप्‍ताहिक राशिफल 14 से 20 अक्टूबर: हमारे जीवन पर जन्मकुंडली का गहरा प्रभाव पड़ता है. जन्मकुंडली के जरिए जीवन में होने वाली घटनाओं का आभास होता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि साप्‍ताहिक राशिफल 14 से 20 अक्टूबर. जानिए क्या कहते हैं इस सप्ताह आपके सितारे.

मेष साप्‍ताहिक राशिफल 14 से 20 अक्टूबर 2019
मेष राशि के लोगों के लिए सप्ताह शानदार रहेगा. शुरुआती दिनों में सभी रुके हुए काम बनेंगे. कुछ दूर की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. बिगड़े हुए काम बन जाएंगे. अच्छे दोस्तों का सहयोग मिलेगा. सप्ताह के अंत कुछ काम आलस की वजह से छूट सकते हैं.

वृषभ साप्‍ताहिक राशिफल 14 से 20 अक्टूबर 2019
वृषभ राशि के लोगों का सप्ताह अच्छा रहेगा. जरूरी कार्यों को स्थगित करें. लेन-देन के मामला में पूरी तरह सतर्क रहें. दूसरे कार्यों में न उलझें. सप्ताह के अंत तक राहत मिल सकती है.

मिथुन साप्‍ताहिक राशिफल 14 से 20 अक्टूबर 2019
मिथुन राशि के लोगों का सप्ताह अच्छा बीतेगा. रुके हुए कार्य आज बन जाएंगे. सेहत शानदार रहेगी. शत्रु आपके सामने परस्त होंगे. यात्राएं लाभदायक होंगी. मन विचलित रहेगा.

कर्क साप्‍ताहिक राशिफल 14 से 20 अक्टूबर 2019
कर्क राशि के लोगों का सप्ताह शानदार रहेगा. सप्ताह की शुरुआत और बीच में रुके हुए कार्यों को करने का प्रयास तेज कर दें. सप्ताह का अंत अनावश्यक खर्च लेकर आएगा.

सिंह साप्‍ताहिक राशिफल 14 से 20 अक्टूबर 2019
सिंह राशि के लोगों का सप्ताह अच्छा बीतेगा. शुरुआती चार दिनों में किसी बात को लेकर कोई शुभ समाचार मिल सकता है. मन में उत्साह और उमंग की बढ़ोतरी होगी. छात्रों को लाभ मिलेगा.

कन्या साप्‍ताहिक राशिफल 14 से 20 अक्टूबर 2019
कन्या राशि के लोगों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा. शुरुआती समय में सतर्कता और संयम के साथ काम करें. सप्ताह की शुरुआती दिनों सेहत की चिंता जरूर करें. सप्ताह के मध्य में धन लाभ की संभावनाएं बन सकती हैं.

तुला साप्‍ताहिक राशिफल 14 से 20 अक्टूबर 2019
तुला राशि के लोगों का सप्ताह अच्छा रहेगा. आपके अधिकतर सभी काम बन जाएंगे. कुछ कार्यों को लेकर निराशा भी हो सकती है. सप्ताह के मध्य में आवेग और भावुकता से पीड़ा होगी.

वृश्चिक साप्‍ताहिक राशिफल 14 से 20 अक्टूबर 2019
वृश्चिक राशि के लोगों का सप्ताह शानदार रहेगा. यह सप्ताह कारोबारी, शारीरिक और समाजिक नजरिए से अच्छा है. सप्ताह की शुरुआत में अच्छा पैसा आप कमाएंगे. मध्य में थोड़ा आप बिजी रह सकते हैं. अंत में थोड़ा व्यव्हार बनाकर रखें. व्यर्थ विवाद में न पड़ें.

धनु साप्‍ताहिक राशिफल 14 से 20 अक्टूबर 2019
धनु राशि के लोगों का सप्ताह अच्छा बीतेगा. मन मुताबिक फल की प्राप्ति होगी. समाजिक दायरे में आपका सम्मान बढ़ेगा. कुछ परेशानियां सुलझेंगी तो कुछ परेशान करेंगी.

मकर साप्‍ताहिक राशिफल 14 से 20 अक्टूबर 2019
मकर राशि के लोगों का सप्ताह सामान्य रहेगा. शुरुआत में सेहत को लेकर मन परेशान हो सकता है. काम में किसी तरह की बाधाएं आ सकती हैं. सप्ताह के अंत तक सबकुछ ठीक हो जाएगा.

कुंभ साप्‍ताहिक राशिफल 14 से 20 अक्टूबर 2019
कुंभ राशि के लोगों का सप्ताह अच्छा बीतेगा. सप्ताह की शुरुआत में आपको लाभ मिलेगा. आलस्य त्यागकर मेहनत से किए गए काम सफलता देंगे. किस्मत आपकी चमकेगी.

मीन साप्‍ताहिक राशिफल 14 से 20 अक्टूबर 2019
मीन राशि के लोगों का सप्ताह अच्छा बीतेगा. दूर रहने वाले सगे संबंधियों का आगमन हो सकता है. मन खुश रहेगा लेकिन खर्चा थोड़ा बढ़ जाएगा. सप्ताह के अंत में कुछ परेशानी आ सकती हैं उनका संयम के साथ सामना करें.

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Exit mobile version